रोडवेज प्रबंधन के खिलाफ छात्रों ने की नारेबाजी, बोले- 3 घंटे से इंतजार में खड़े

करनाल: बस स्टैंड पर खड़े विद्यार्थी।हरियाणा के करनाल बस स्टैंड पर जब कई घंटों तक सरकारी बसें नहीं पहुंची तो स्कूल, कॉलेज छात्रों व यात्रियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। अधिकारियों के पास भी यात्रियों के सवालों का कोई संतोषजनक जवाब नहीं था। जिससे छात्रों व सवारियों का गुस्सा भड़क गया और उन्होंने सरकार व रोडवेज प्रबंधन के खिलाफ जमकर रोष व्यक्त किया।बुधवार को 12 बजे से 3 बजे तक करनाल बस स्टैंड पर कोई भी बस नहीं पहुंची। इक्का दुक्का बस आती और वही यात्रियों से पूरी तरह भरकर निकल जाती। कई घंटे इंतजार करने के बाद भी जब बसें आती नजर नहीं आई तो छात्रों व यात्रियों का गुस्सा आसमान पर चढ़ गया और उन्होंने जमकर हंगामा किया।बस स्टैंड पर बसों का इंतजार करते विद्यार्थी।इलेक्शन में गई बसेंप्रदर्शन कर रहे छात्रों और यात्रियों का कहना है कि करीब 3 घंटे से बस स्टैंड पर बैठे हैं। इंतजार कर रहे हैं कि बस आएगी, अब बस आएगी, लेकिन बस ही नहीं आई। जब रोडवेज जीएम के पास जाते हैं तो वे इंतजार करने के लिए कहते हैं। ऐसे में बड़ी समस्या उनके सामने खड़ी हो गई है और वे कैसे इतनी देर तक इंतजार करें। उन्हें अपने घर भी पहुंचना है। घर जाकर काम भी करना है और पढ़ाई भी करनी है। बताया जा रहा है कि बसों को इलेक्शन ड्यूटी में भेजा गया है।बस के इंतजार में घुमती छात्रांए।लड़कियों को हुई ज्यादा परेशानीलड़के तो किसी तरह घर पर पहुंच भी जाएंगे, लेकिन सबसे ज्यादा दिक्कत लड़कियों और महिलाओं को है। यहां पर प्राइवेट बसें भी हैं, लेकिन उनमें भी पांव रखने की कोई जगह नहीं है। ऐसे में कैसे समस्या का समाधान होगा। यहां न तो कोई सुनने वाला है और न ही सुध लेने वाला।