मध्यप्रदेश
मुरैना के नूराबाद डंफर दुर्घटना में मारे गए सभी 5 लोगों की एक साथ चिता जली, क्षेत्र में गमगीन माहौल
नूराबाद डंफर दुर्घटना में मारे गए सभी 5 लोगों की एक साथ चिता जली, क्षेत्र में गमगीन माहौल मृतक देवेंद्र गुर्जर और रामपत गुर्जर की मौके पर ही मौत होने के कारण उनको नूराबाद शव ग्रह में रखवा दिया था रात को ही जिससे उनका पी एम नूराबाद में ही हुआ । विद्याराम और भरत को मुरैना रैफर किया गया जहां उनकी मौत हो गई इसीलिए उनका पी एम मुरैना में हुआ । और केशव की मौत ग्वालियर ज्यारोग्य में हुई इसलिए उसका पी एम ग्वालियर में हुआ। देवेंद्र रामपत बिद्धाराम और भरत की अर्थियो को केशव की अर्थी के इंतजार में लगभग 2 घंटे रोक कर रखा गया जब ग्वालियर से केशव की लाश आ गई तब एक साथ पांचों चिताओं को अग्नि दी गईं ।

◊