मध्यप्रदेश
पीथमपुर लाइन मेन की करंट से मौत
पीथमपुर में फॉल्ट सुधारने के दौरान हुआ हादसा पीथमपुर5 घंटे पहले मृतक मांगीलाल - Dainik Bhaskar मृतक मांगीलाल औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर में बीती देर शाम विद्युत विभाग अंतर्गत बिजली का काम करने वाले लाइन मैन मांगीलाल मीणा पिता शिवाजी मीणा निवासी पीथमपुर क्षेत्र में विद्युत सुधार का कार्य करते समय अचानक करंट लगने से मौत हो गईं। जानकारी के अनुसार मांगीलाल मीणा औद्योगिक क्षेत्र में पिछले कई वर्षों से लाइन मेंटनेंस का कार्य करते आ रहे थे। इसी के दौरान कल देर शाम जब वह विद्युत मेंटेनेंस का कार्य कर रहे थे तब करंट की चपेट में आ गए व बिजली के खंबे से नीचे गिर कर गम्भीर घायल हो गए। घटना स्थल पर स्थित सहकर्मी और लोगो द्वारा उन्हें तुरंत महू के गेटवेल अस्पताल ले जाया गया परंतु मांगीलाल मीणा की जान नही बचाई जा सकी। मौत के बाद रात में ही शव पोस्टमार्टम के लिए महू के मध्यभारत अस्पताल भेज दिया गया। क्षेत्र के लोगो में यदि उनकी छबि की बात की जाए तो मांगीलाल मिलनसार व मृदभाषी व्यक्तित्व के धनी थे। शहर में जेसे ही उनकी मौत की सुचना मिली हर कोई स्तब्ध रह गया। इस बारे में विद्युत मंडल के डिवीजन इंजीनियर, टीसी चतुर्वेदी ने बताया की बिजली की फाल्ट को ठीक करते समय ये हादसा हुआ उन्हें तुरंत महू के गेटवेल अस्पताल ले जाया गया परंतु उन्हें बचाया नहीं जा सका। घटना में क्या चूक हुई इसकी हम जांच करवा रहे हैं।
