ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
मध्यप्रदेश

दोनों पक्ष ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से किया हमला, 2 नाबालिग सहित वृद्ध घायल

छतरपुर (मध्य प्रदेश): छतरपुर जिले के बमीठा थाना क्षेत्र के बरेठी गांव में खेत में बकरियां चराने के विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है। घटना में दोनों पक्ष के दो नाबालिग सहित तीन लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज छतरपुर जिला अस्पताल में किया जा रहा है। वहीं मामले की शिकायत पर दोनों पक्ष ने बमीठा थाने में की है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।दरअसल, जिले के बमीठा थाना क्षेत्र के कुंडलया गांव में बकरियां चराने को लेकर कुशवाहा परिवार व यादव परिवार के बीच विवाद हो गया। यादव परिवार के दो नाबालिग बच्चे कुशवाहा परिवार के खेत में बकरियां चरा रहे थे और इसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे की लाठी-डंडों से पिटाई कर डाली। इस घटना में यादव परिवार के रोशन यादव पुत्र बबलू यादव (14), अंकित यादव पुत्र बबलू यादव (11) घायल हुए हैं। वहीं चिरौंजी लाल कुशवाहा (65) को भी मारपीट में गंभीर चोट आई है।वृद्ध बोले बच्चों ने मारामारपीट में घायल चिरौंजी लाल की पत्नी संपत ने कहा कि उनके खेत में यादव परिवार के लड़के बकरी चरा रहे थे, जिसमें भटूई लगी हुई थी। जब चिरौंजी लाल ने बकरियां वहां से भगा दी तो पहले लड़के चले गए। इसके बाद इकट्ठे होकर आए और उनके पति चिरौंजी लाल के साथ लाठी-डंडों से मारपीट कर दी, जिसमें वह गंभीर घायल हुए हैं।बच्चे बोले वृद्ध ने मारावहीं घटना में घायल हुए रोशन यादव का आरोप है कि चिरौंजी लाल की जमीन एनटीपीसी में चली गई थी। पहले वह उनका खेत था और वह एनटीपीसी की जमीन पर बकरियां चरा रहे थे। जिसको लेकर चिरौंजी लाल और उनके बेटों ने नाबालिग रोशन और उसके छोटे भाई अंकित के साथ मारपीट की है। दोनों को चोटें आई हैं और दोनों भाइयों का इलाज हो रहा है।दोनों पक्षों पर मामला दर्जफिलहाल दोनों पक्ष के तीनों घायलों का जिला अस्पताल में भर्ती कर इलाज जारी है। दोनों पक्ष ने एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए घटना की शिकायत बमीठा थाने में की है। पुलिस ने दोनों पक्ष की शिकायत के आधार पर जांच में जुट गई है।

Related Articles

Back to top button