मध्यप्रदेश
मुरैना मध्य प्रदेश स्थापना दिवस पर प्रभात रैली का आयोजन किया गया
मध्य प्रदेश स्थापना दिवस पर प्रभात रैली का आयोजन किया गया जिस में नवांकुर चंदन वसुंधरा ग्रामोत्थान समिति एवं जन अभियान परिषद् विकाश खंड अंबाह शा. उत्कृष्ट विद्यालय दिमनी शासकीय माध्यमिक विद्यालय दिमनी प्राथमिक विद्यालय दिमनी के छात्र छात्राओं ने 67 वे मध्य प्रदेश स्थापना दिवस पर जिम्नी नगर में प्रभात फेरी निकालकर आमजन को मध्य प्रदेश स्थापना दिवस की हर्षोल्लास एवं हार्दिक शुभकामनाएं दे कर प्रभात फेरी को संपन्न किया इस अवसर पर शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य बी एल शर्मा जी जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 5 से सदस्य श्री देशराज रेशमा कुशवाहा चंदन वसुंधरा संस्था के संचालक श्री भीकम सिंह तोमर ग्राम पंचायत दिमनी के सचिव श्री महेश सिंह तोमर, सरिता सिकरवार , नरेंद्र यादव , सुरेश राजपूत ,नरेंद्र दागी ,समस्त स्टाफ ने व सभी विद्यालय के लगभग 500 छात्र छात्राओं ने प्रभात फेरी को संपन्न किया गया
