मध्यप्रदेश
*जेल मुख्यालय एवं कलेक्टर के नेतृत्व में आज दिनांक 31 अक्टूबर 2022 को माननीय सरदार* *वल्लभभाई पटेल की जन्म तिथि के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन किया गया
(कविता सिंह जादौन) श्योपुर में नगर की अध्यक्ष श्रीमती रेणु पत्नी सुजीत गर्ग एवं गायत्री परिवार के मुखिया डाक्टर ओ पी टकसाली जन शिक्षा केंद्र श्योपुर से आशिफ पठान तथा उप जेल अधीक्षक व्ही एस मौर्य एवं जेल स्टाफ के द्वारा सरदार बल्लभ भाई पटेल जी को सलामी तथा सपथ दिलाई गई तथा जेल के अंदर भी नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा बंदियों को भी एकता दिवस की सपथ दिलाई गई तथा बंदियों द्वारा जो रंगोली और दीवारों पर चित्र लेखन की सराहना की गई
