मध्यप्रदेश
मुरैना रेखा बहन ने लोहपीटा बस्ती में जाकर स्वच्छता का दिया संदेश
स्वच्छता की ब्रांड एंबेसडर रेखा बहन ने लोहपीटा बस्ती में जाकर स्वच्छता का दिया संदेश पोरसा,,, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय पोरसा के मुख्य सेवा केंद्र गांधीनगर के माध्यम आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आज पचपेड़ा आमपुरा के पास लोहपीटा बस्ती में जाकर स्वच्छता अभियान की रैली निकाली गई जिसमें बी के रेखा बहन ने स्वच्छता पर कहा अपने भारत देश का नाम रोशन सभी को संदेश देते हुये कहा कि हमारे पोरसा क्षेत्र की गलियां रास्ते मैं लोग अपनी छतों से कचरा फेंक देते हैं नीचे जाते हुए रास्ते पर लोगों पर कई बार गिर जाता है घर के कचरे को अपने डस्टबिन में रखे सुबह नगरपालिका की गाड़ी आए तो उसमे डाले अगर वास्तव में हम भारत देश के रहने वाले हैं और भारतीय संस्कृति की सभ्यता को अपनाना चाहते हैं अपने देश का क्षेत्र का नाम रोशन करना चाहते हैं तो यह जो गलतियां हम कर रहे हैं हाथों से कचरा फेंकना दूसरों के घरों के और दुकानों के सामने अपने घरों से निकालकर दूसरों के दुकानों और घरों के सामने कचरा लगा देना यह भारत देश की संस्कृति नहीं है हम सबको मिलकर गलतियों को सुधारना होगा साथ में यह भी कहा हम करेंगे तो सब करेंगे हम सुधरेंगे तो सब सुधरेंगे जैसा कर्म हम करेंगे हमें देखकर सब करेंगे शुरुआत खुद से ही करें साथ में यह भी कहा जब हम सामने वाले की गलती निकालते हैं उस सामने वाले को बुरा लगता है हमें यहां अपनी सोच को परिवर्तन करना चाहिए कि सामने वाला आपका शुभचिंतक है वहां आपकी गलती को इसलिए बता रहा है कि वह आप में परिवर्तन देखना चाहता है वह हमारा शुभचिंतक है अगर वह कुछ गलतियां निकालता है तो उन गलतियों पर हमें विचार कर कर उनको परिवर्तन अवश्य कर लेना चाहिए स्वच्छता संदेश में ब्रह्माकुमारी गांधीनगर आश्रम के भाई-बहन क्षेत्र के नागरिक भाजपा पदाधिकारीगण कार्यकर्ता एवं युवा भाईयो का विशेष सहयोग रहा सभी साथ मिलकर स्वच्छता संदेश को लेकर जगह-जगह कार्यक्रम करते हैं लोगो को जागरूक करते है कार्यक्रम के अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष राम कुमार गुप्ताश्याममुरारी बाबा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ पवन शर्मा युवा मोर्चा अध्यक्ष योगेश शर्मा रमाकांत शर्मा सूरज सिंह अशोक ओझा रामरतन भाई सुमन बहिन रेनू आदि लोग मौजूद रहे
