मुख्य समाचार
गुजरात मोरबी के कल टूट गया जिसमें अब तक 141 की मौत हो चुकी है
गुजरात में कल मोरबी शहर में पूल टूट गया हादसे में अब तक 141 की मौत। रेस्क्यू में जुटीं सेना और NDRF की टीमें, 177 लोगों को बचाया गया। रखरखाव करने वाली एजेंसी के खिलाफ धारा 304, 308 और 114 के तहत क्रिमिनल केस दर्ज, जांच शुरू की गई है।
