मध्यप्रदेश
भोपाल– बाप बेटे समेत हत्या के आरोपी गिरफ्तार। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर नाबालिग समेत 5 आरोपियों को किया गिरफतार।
भोपाल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर नाबालिग समेत 5 आरोपियों को किया गिरफतार। दिवाली की रात मोहल्ले में रहने वाले महेश को चाकू मारकर उतारा था मौत के घाट। कोलार के कन्हाकुंज का था मामला। मामूली विवाद को लेकर हुई थी हत्या। आरोपियों ने मां के सामने ही चाकू से युवक को था गोदा। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल ने आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम की थी गठित। टीम में एसआई जय कुमार सिंह, एसआई जसवंत सिंह, समय वर्मा, एएसआई प्रीतम सिंह, प्र.आर कैल्श जाट,कुंवर बहादुर,आर देवेंद्र पलोडिया और आर देवेंद्र श्रीवास्तव थे शामिल। उक्त टीम द्वारा आरोपियों को किया गया गिरफतार।
