ब्रेकिंग
संपत्ति विवाद में सगे भाई ने नवविवाहित छोटे भाई की दांतो से कांटी ऊंगली कटकर हुई अलग बचाने आऐ दूसरे ... मुरैना हॉप इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी में अचानक हुआ विस्फोट फायरबिग्रेड ने बड़ी मशक्... मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक
छत्तीसगढ़

पुलिस स्मृति दिवस पर 10 दिनों तक खेलकूद, चित्रकला समेत कई कॉम्पीटिशन;छात्रों का दिख रहा उत्साह

राजनांदगांव: चित्रकला प्रतियोगिता में शामिल होते बच्चे।राजनांदगांव में 21 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक पुलिस स्मृति दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर पुलिस लाइन में विभिन्न खेलकूद और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें स्कूली बच्चे खूब बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं।पुलिस स्मृति एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर इन 10 दिनों में पुलिस लाइन राजनांदगांव के मंगल भवन में तरह-तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित हो रही हैं। इसी कड़ी में पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें छोटे-छोटे बच्चों ने अपना हुनर दिखाया। इस चित्रकला प्रतियोगिता की थीम थी- ‘देशभक्ति’। इसी थीम पर बच्चों ने अपनी-अपनी कल्पना के रंग कागज के पन्नों पर बिखेरे। सबसे अच्छा चित्र बनाने वाले प्रथम, द्वितीय और तृतीय विजेताओं को पुरस्कार दिए जाएंगे।चित्रकला प्रतियोगिता में शामिल हुए बच्चे।ASP राजनांदगांव पद्मश्री तंवर ने कहा कि पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर देशभर के शहीद जवानों को याद किया जाता है और उन्हें श्रद्धांजलि दी जाती है। इनकी याद में तरह-तरह के आयोजन बच्चों के लिए किए जाते हैं। बच्चों ने भी कहा कि वे इन शहीद जवानों की तरह ही बहादुर बनेंगे और देश की सेवा करेंगे।बच्चों ने बनाई सुंदर-सुंदर पेंटिंग।21 अक्टूबर को रक्षित आरक्षित केंद्र राजनांदगांव में पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर देश की रक्षा के लिए शहीद होने वाले जवानों की याद में शहीद दिवस परेड का आयोजन भी किया गया था। एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने 2021-22 के दौरान अपने जीवन का बलिदान करने वाले 264 पुलिसकर्मियों के नाम का वाचन किया था। शहीद दिवस परेड में शहीदों को सलामी देने के साथ ही श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया था। इस मौके पर DIG राजनांदगांव रेंज रामगोपाल गर्ग, DIG ITBP राजनांदगांव ओपी यादव भी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button