मध्यप्रदेश
दीपावली पर की सपरिवार खरीदारी, मिट्टी से बने दीये, फूल मालाएं और लक्ष्मी जी की प्रतिमा खरीदी

बालाघाट: दीपावली के दिन सोमवार को लक्ष्मीपूजन का पर्व जिले भर में हर्षाेल्लासपूर्वक मनाया जा रहा है। इस दौरान नगर के हाट बाजार पूरी तरह से गुलजार देखने को मिले। बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं की भीड़ प्रतिष्ठानों में देखने को मिली। वहीं, दीपावली के पावन पर्व पर बालाघाट के हनुमान चौक बाज़ार में प्रदेश के राज्यमंत्री (आयुष स्वतंत्र) प्रभार एवं जल संसाधन रामकिशोर नानो कांवरे सपरिवार खरीदारी करने पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने मिट्टी से बने दीये, फूल मालाएं और लक्ष्मी जी की प्रतिमा खरीदी की है। पौराणिक धार्मिक मान्यताओं के अनुसार दीपावली के दिन धन की देवी माता लक्ष्मी के पूजन का विशेष महत्व होता है।