मध्यप्रदेश
पोरसा गरीब बस्ती के बच्चों के चेहरे पर आई खुशी साथ में मिलकर मनाया दीपावली त्यौहार
गरीब बस्ती के बच्चों के पोरसा ,प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के मुख्य सेवा केंद्र पोरसा के माध्यम से आज दीपावली का त्यौहार सपेरा बस्ती गरीब बस्तियों में जाकर मनाया गया जिसमें स्वच्छता अभियान की ब्रांड एंबेसडर बीके रेखा ने बताया जिस प्रकार से हम दीपावली पर अपना घर साफ करते हैं ताकि हमारे घर में लक्ष्मी जी का प्रवेश हो जाए और मनचाहा आशीर्वाद मिल जाए उसी प्रकार से हमें अपने मन से भी दूसरे के प्रति पल रहै भेदभाव उसको भी हमें साफ करना है इस दीपावली पर जो भी व्यर्थ की बातें हमने पकड़ के रखी हैं वर्ष भर में हमने किस को क्या दिया यह हमें विचार करना है और उन बुराइयों को पुरानी वस्तु जो कि घर में फालतू पड़ी होती हैं हम घर से बाहर निकालते हैं उसी प्रकार से मन में पल रही बुराइयों को भी अपने मन से निकाल फेखे जिस प्रकार से हम दीपावली के पावन पर्व पर नए वस्त्रों को धारण करते हैं उसी प्रकार से हमें नए विचारो को धारण करना चाहिए ताकि हम अपने आसपास के क्षेत्र में भी सकारात्मक चिंतन के लिए लोगो को जागरूक कर सकें कार्यक्रम के अवसर पर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष राम कुमार गुप्ता बीके रेखा बहन झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ नगर संयोजक पवन शर्मा युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष योगेश शर्मा सूरज तोमर सौरभ तोमर मंसाराम जाटव रामरतन अशोक ओझा रेनू सुमन शिवा आदि लोग उपस्थित रहे
