अमृत सागर एवं आसपास सुबह 1 घंटे बंद रही बिजली

रतलाम: त्योहार में भी बिजली की अघोषित कटौती का दौर जारी है। शनिवार को धनतेरस के दिन भी शहर के कई इलाकों की बिजली बंद रही और लोग त्योहार में भी परेशान होते रहे। सबसे ज्यादा अघोषित कटौती त्रिवेणी जोन में हो रही है। यहां रोजाना बिजली कट रही है। जबकि यह क्षेत्र व्यवसायिक क्षेत्र है। अमृत सागर तालाब एवं आसपास के क्षेत्रों की बिजली शनिवार सुबह 5.30 बजे बंद हो गई। जो सुबह 6.30 बजे आई। इससे एक घंटे तक लोगों को परेशान होना पड़ा। यहां पिछले तीन दिन से रोज ही बिजली की अघोषित कटौती हो रही है और लोगों को परेशान होना पड़ रहा। बिजली ट्रिपिंग दिनभर में कई बार हो रही है। बावजूद कंपनी द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।जल सप्लाई के समय कटौती से जलसंकटपिछले तीन दिन से शहर के कई इलाकों में रोजाना सुबह बिजली की अघोषित कटौती हो रही है। सुबह 6 बजे से पानी सप्लाई का समय है और इसी दौरान बिजली भी कट रही है। इससे लोगों के घरों का पानी भी नहीं भर पा रहा है और लोग परेशान हो रहे हैं। जबकि त्योहार के पहले बिजली कंपनी ने चार-चार घंटे बिजली बंद रख मेंटेनेंस किया। इसके बाद भी और अघोषित कटौती की जा रही है।