ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
मध्यप्रदेश

सीएम की तरह लोगों से सामान जमा किए; दिवाली से पहले 500 बच्चों में बांटे

भोपाल: भोपाल ने एक युवक ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तरह ही लोगों से उनके घर से पुराने कपड़ों से लेकर खेल का सामान और खिलौने जमा करने की मुहिम शुरू की। एक संस्थ हम लोग बनाई। लोगों को जोड़ा और एक महीने से लोगों के यहां से पुराने सामान लिए। उन्होंने धनतेरस पर कार्यक्रम कर दक्षिण विधान सभा के कोटरा सुल्ताना बाद में खरीब बच्चों के लिए यह सामान उपहार के रूप में दिए।संस्था हम लोग के अध्यक्ष मनीष नेमा संस्था ने बताया कि ग्रामीण अंचल के साथ गरीब बस्तियों में रहने वाले बच्चों के स्वास्थ्य एवं सांस्कृतिक खेलकूद आादि कार्यक्रमों के अलावा समय-समय पर उनमें उमंग जोश एवं खुशियां मनाने का अवसर देती है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कुछ महीने पहले भोपाल और इंदौर में आंगन बाड़ी के बच्चों के लिए खिलौने जमा करने के लिए हाथ ठेला लेकर निकले थे। लोगों ने दिल खोलकर उन्हें सामान दिया था। उसी से प्रेरणा लेते हुए हमने भी घर-घर जाकर सामान जमा करने का प्रयास शुरू किया। इस धनतेरस हम लोग शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति के माध्यम से 500 जरूरतमंद बच्चों व उनके परिजन को खशियां देने का प्रयास किया।इसलिए यह प्रयास कियामनीष ने बताया कि दीपावली रोशनी का त्योहार होता है। इसमें हर गली मोहल्ले में सभी का घर आंगन रोशनी से जगमगाता है, लेकिन इनमें से कुछ घर ऐसे भी होते हैं, जहां दीपों की रोशनी नहीं पहुंच पाती। दीपावली की रौनक फीकी सी लगने लगती है। पिछले वर्षों में करोना महामारी की मार में ऐसे ही कुछ गरीब परिवार है, जो अभी तक इस संकट से उबर नहीं पाए हैं। ऐसे ही गरीब परिवारों की मदद करने व इस दिवाली की अंधेरी दुनिया को रोशन करने की जिम्मेदारी उठाई है। जरूरतमंद परिवारों तक कपड़े राशन का सामान किताबें, खिलौने, पटाका, बिस्किट, मिठाई और अन्य जरूरत का सामान पहुंचाया।संस्था ने करीब 500 बच्चों को यह उपहार दिए।रंगारंग कार्यक्रम भी हुआनेहरू नगर के आर्य समाज मंदिर प्रांगण में रखा गया। मांडवा बस्ती के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। जिसमें नृत्य कविता पाठ एवं नाटक का मंचन किया गया। इस कार्यक्रम में संस्था हम लोग के पदाधिकारियों सहित कोटरा सुल्तानाबाद भोपाल के समाजसेवी संतोष ब्रह्मभट्ट, प्रतीक्षा ब्रह्मभट्ट संस्था के अध्यक्ष मनीष नेमा के अलावा नितेश नेमा, महेश शर्मा, उल्लास मजूमदार, कार्तिक तिवारी, भावना, मुदिता सेन, सविता विश्वकर्मा, राहुल गजभिए, अभिषेक श्रीवास्तव, मुनींद्र जितेंद्र डोके, यशवंत सिंह राजपूत, नितिन बामने, दिलीप निगम सहित युवा एवं आमजन इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button