मध्यप्रदेश
श्योपुर ढोढर पुलिस ने किया अवैध नशे पर प्रहार
*ढोढर पुलिस ने किया अवैध नशे पर प्रहार* *1.2कि.ग्रा. गांजा जब्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार* श्योपुर ब्यूरो। पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार के निर्देशानुसार एवं अति. पुलिस अधीक्षक सतेन्द्र तोमर के निर्देशन तथा एसडीओपी अशोक सिंह जादोन के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थो के अभियान के तहत आज दिनांक 21.10.22 को उपनिरीक्षक राहुल रघुवंशी को विश्वसनीय मुखबिर ने थाना ढोढर पर जरिये मोबाईल सूचना दी कि ग्राम अर्रोदरी गांव का रामस्वरुप पुत्र मूला रावत सफेद धोती कमीज पहना है। जिसके हाथ में सफेद प्लास्टिक का थैला लिये हुये है। जिसमें गांजा रखा है सुठारा मिलावली तिराहा पर बेचने के लिये खड़ा है। यदि तुंरत नाकाबंदी करके कार्यवाही की जाये तो सफलता मिल सकती है। सूचना पर तुंरत कार्यवाही करते हुये वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन मे टीम गठित कर रवाना होकर मुखबिर द्वार बताये स्थान मिलावली सुठारा तिराहा पहुंचा जंहा मुखबिर द्वारा बताये गये हुलियानुसार एक व्यक्ति हाथ में प्लास्टिक का थैला लिये दिखा। जिसे हमराही फोर्स की मदद से घेरकर रोका गया गया उसका नाम पता पूछा तो अपना नाम रामस्वरुप पुत्र मूला रावत ग्राम अर्रोदरी का होना बताया समक्ष पंचान उसके हाथ मे लिये थैले को खोलकर चैक किया गया तो उसमें लगभग 1.2 किग्रा गांजा कीमती करीवन 12000रु का पाया गया। जिसको रखने व लाने ले जाने का लायसेंस चाहा तो नही होना बताया बाद आरोपी का कृत्य धार 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत दंडनीय होने से विधिवत समक्ष पंचान जप्त किया गया । व आरोपी को गिरफ्तार किया गया । अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया । उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में उनि राहुल रघुवंशी थाना प्रभारी ढोढर, सउनि श्रीलाल नागोरिया, प्रआर 459 जितेन्द्र दुबे, प्रआर 434 नीरज सक्सेना, आर 435 राजकुमार, आर 480 रामनाथ, आर 24 जंडेल पाल, आर 129 मोनू शिवहरे की सराहनीय भूमिका रहीं ।
