कोतवाली पुलिस ने शहर में लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

खरगोन: दीपोत्सव के चलते शनिवार को पुलिस ने शहर के ऑटोडील और बस स्टैंड पर बसों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान थाना प्रभारी बीएल मंडलोई टीम के साथ दोपहर करीब एक बजे शहर में अमले के साथ निरीक्षण के लिए निकले।टीआई मंडलोई ने बताया कि त्यौहारों के दौरान लोग बड़ी संख्या में वाहनों की खरीदी भी कर रहे है। इस दौरान कई लोग पुराने वाहन में खरीदते है। बाजार में कही चोरी के वाहनों की खरीदी बिक्री नहीं हो। वहीं ऑटो डील संचालकों को भी पुराने वाहनों के सभी दस्तावेज व्यवस्थित रुप से जांच पड़ताल के बाद ही वाहन खरीदने की समझाईश दी।इसके साथ ही टीआई मंडलोई ने बस स्टैंड पर बस चालकों और परिचालकों से भी चर्चा कर त्यौहारों के दौरान उन्हें सर्तक रहने के निर्देश दिए। त्यौहारों के दौरान पुलिस पूरी तरह अर्लट है।