मुख्य समाचार
श्योपुर देहात पुलिस ने की कार्यवाही जुआ खेलते 6 पकडे
श्योपुर देहात पुलिस श्योपुर एसपी के निर्देशन तथा एडीशनल एसपी एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग श्योपुर के मार्गदर्शन में दिनांक- 20.10.2022 को मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग राधिका ईंट भट्टे के पास रायपुरा मे रूपये पैसो से हारजीत का दाँव लगाकर जुआ खेल रहे मुखबिर सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर पुहचे तो वहाँ तीन लोग जिनके नाम1.आदिल 2.विष्णु पुत्र जगदीश गुप्ता 3. मुन्ना पुत्र बावर खाँन निवासीस गण श्योपुर के रूपये पैसो के हारजीत का दाँव लगाकर जुआ खेल रहे थे जिनके कब्जे से 9450/- रूपये व एक ताँश की गड्डी मिली तभी मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग तुलसी ईट भट्टे के पास रायपुरा मे रूपये पैसो से हारजीत का दाँव लगाकर जुआ खेल रहे मुखबिर सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर पुहचे तो वहाँ तीन लोग जिनके नाम मदनमोहन गुप्ता 2. आरिफ खाँन 3. सद्दाम खाँन के रूपये पैसो क हारजीत का दाँव लगाकर जुआ खेल रहे थे जिनके कब्जे से 20900/- रूपये व एक ताँश की गड्डी मिली यह पुलिस के व्दारा दो अलग अलग जगह जुआ पकडा जिसमे 06 आरोपी सहित कुल मशरूका 30350/- रूपये व दो ताश की गड्डी जप्त की गई। सम्पूर्ण कार्यवाही मे - उनि विकास तोमर थाना प्रभारी देहात, सउनि धर्मेन्द्र मीणा, प्रआर 412 अंसार खाँन, प्रआर 403 विजय जादौन, प्रआर 366 अरविंद बघेल, प्रआर 350 हरीमोहन गुर्जर, प्रआर 312 नितेन्द्र सिंह, प्रआर 268 प्रमोद चौरसिया, प्रआर 410 नागेन्द्र सिंह, प्रआर 308 गिरार्ज शर्मा, आर. 428 कल्याण सिंह, आर 68 राय सिंह, आर 73 वारेलाल, आ.482 जीतेन्द्र सिंह, आर 279 अजय राजावत व सैनिक अमर सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही
