मध्यप्रदेश
कह दो अंधेरों से कहीं और घर बना लें :- अखिल महेश्वरी (राजू भैया) अध्यक्ष- नगर परिषद, जौरा— कर्मचारियों को मिष्ठान्न वितरित कर दी शुभकामनाएं
(रिपोर्ट- प्रस्तुति,दिनेश सिकरवार) जौरा-- विगत दिवस शुक्रवार को नगर- परिषद-जौरा के अध्यक्ष श्री अखिल महेश्वरी (राजू भैया) ने समरसता व भाईचारे की भावना को बढा़वा देने हेतु एक नई अभिनव पहल का अगाज करते हुए दीपावली के दीपोत्सव से पूर्व जौरा नगर परिषद के सभागार में " दीपावली मिलन समारोह " का आयोजन संपन्न कराया। इस पर अवसर पत्रकार गणों तथा नगर परिषद के सफाई कर्मियों (सफाई वीरों) तथा स्थाई, अस्थाई कर्मचारियों को दीपावली जैसे पावन शुभ अवसर पर सभी को मिष्ठान वितरण किया । कार्यक्रम में सभी को संबोधित करते हुए नगर- परिषद के अध्यक्ष श्री अखिल महेश्वरी (राजू भैया) ने उपस्थित लोगों को दीपावली शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि में ईश्वर से ऐसी प्रार्थना करता हूँ कि सभी लोगों का जीवन परिवार सहित सुख ,समृद्धि तथा खुशहालियों से भरा हो इस आयोजन में सभी के चेहरों पर आज अतिरिक्त प्रसन्नता झलक रही थी। सभी एक-दूसरे को आत्मीय स्नेह के साथ दीपावली के पर्व की बधाइयां दे रहे थे। कर्मचारियों की प्रसन्नता की वजह नवनिर्वाचित अध्यक्ष द्वारा निकाय में त्योहार मनाने की नई परंपरा शुरू करना था। निकाय अध्यक्ष अखिल माहेश्वरी राजू भैया द्वारा इस अवसर पर प्रजातंत्र के चौथे स्तंभ के विद्वान पत्रकारगणों ,कर्मचारियों को संबोधित करते हुए माहेश्वरी ने कहा कि निकाय के कर्मचारी मेरे परिवार के सदस्य हैं एवं त्योहार के अवसर पर सभी के चेहरों पर मुस्कान होना चाहिए इसलिए मैंने मुखिया का कर्तव्य करने के लिए दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि राजकुमार गर्ग, पार्षद शिवदयाल गौड, पंजाब सिंह,सुनील शर्मा विनोद शर्मा बबलू, श्रीमती कालिंद्री शर्मा, बंटी रावत, नरेश प्रजापति कदम सिंह कुशवाह,डा रविंद्र त्यागी, बनवारी लाल डागौर,भूरा सिकरवार, कदम सिंह, इस्ताक खाँ (मामा) कालीचरण, बंटी रावत बंटी जाटव आदि पार्षद गण उपस्थित रहे मुख्य नगर पालिका अधिकारी योगेन्द्र सिंह तोमर , उपयंत्री श्री ऋषिकेश त्यागी , श्री कृष्ण अग्रवाल, हरपाल सिंह सुमन, नीरज गौड़ पत्रकारगण एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि नगर परिषद अध्यक्ष अखिल माहेश्वरी ने निकाय कार्यालय पर दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। निकाय अध्यक्ष द्वारा कर्मचारियों एवं जनप्रतिनिधियों को मिष्ठान वितरण कर दीपोत्सव की शुभकामनाएं दिये जाने की नई परम्परा शुरू किए जाने के प्रयासों की सभी ने दिल खोलकर सराहना की। अध्यक्ष ने जब शायराना अंदाज में कहां कि " कह दो अंधेरों से कहीं और घर बना लें,, मेरे घर रोशनी का सैलाब आया है। " इतना सुनते ही सभाकक्ष तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज गया।
