मुख्य समाचार
थाना गोरमी पुलिस ने हार जीत का दाओ लगा रहे 7 लोगो को पकड़ा
गोरमी पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम अकलोनी के हार में कुछ हार जीत का दाओ लगा कर जुआ खेल रहे हैं मुखबिर की सूचना पर से घेरा बंदी कर जुआ खेल रहे सात व्यक्तियों को पकड़ा उनके कब्जे से 25500 रु और एक 52 पत्तो की टांस की गद्दी कब्जे में लेकर उक्त सभी लोगो पर 13 जुआ एक्ट की कारवाही की गई
