मध्यप्रदेश
मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत थाटीपुर में लगा सुशासन शिविर
मध्य प्रदेश शासन के वित्त मंत्री देवड़ा जी फीता काटकर किया शुभारंभ* आज मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत मध्यप्रदेश शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ गरीब हितग्राहियों को प्रदान करने के लिए जिला पंचायत कार्यालय थाटीपुर में जिला प्रशासन एवं नगर निगम द्वारा सुशासन शिविर लगाया गया । इस शिविर में हजारों की संख्या में गरीब हितग्राहियों ने भाग लिया सुशासन शिविर का शुभारंभ म.प्र शासन के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा जी ने किया । इस मौके पर मध्य प्रदेश बीज निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल जी, जिला अध्यक्ष अभय चौधरी जी, सभापति मनोज तोमर जी, भाजपा नेत्री सुमन शर्मा जी, आशीष अग्रवाल जी, अशोक जादौन बाबा जी, रामेश्वर भदोरिया जी, मण्डल अध्यक्ष उमेश भदौरिया जी, प्रतीक तिवारी जी, प्रेम मंडलिया जी, पार्षद गिर्राज कंसाना जी, पार्षद बृजेश श्रीवास जी, पार्षद अनिल त्रिपाठी जी, पार्षद नागेंद्र राणा जी, पूर्व पार्षद शिवराम जाटव जी, पुरुषोत्तम टमोटिया जी, पोहप सिंह जी नरेंद्र खत्री अजा मोर्चा ग्वालियर महानगर कार्यालय मंत्री। रोहित कोली लाखन सेजवार केशव सोनी जीतू केवट निजाम खान अरविंद रजक सहित भाजपा मनोज सिंह विरजेश बिकी राजपूत सतोश गुर्जर के वरिष्ठ एवं श्रेष्ठ पदाधिकारी गण मौजूद थे ।
