मध्यप्रदेश
अम्बाह माखन दास एकेडमी में दीपावली त्यौहार को लेकर तीन दिवसीय कार्यक्रम किया
अम्बाह... दीपावली के अवसर पर माखन दास एकेडेमी में तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम दिन मानव श्रृंखला द्वारा हैप्पी दिवाली बनाई गई दूसरे दिन थाली सजाओ प्रतियोगिता में सभी हाउसेस ने पार्टिसिपेट किया जिसमें यलो हाउस ने प्रथम स्थान रेड हाउस ने द्वतीय स्थान एव ग्रीन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया इस अवसर पर माखन दास एकेडमी की संचालक श्रीमती वन्दना शुक्ला ने छात्रों को धनतेरस, नरक चतुर्दशी, दीपावली, गोवर्धन पूजा, भाई दूज के बारे में बच्चों को विस्तृत जानकारी दी आयुष कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष श्री प्रदीप शुक्ला द्वारा हाउसवाइज सभी बच्चों को पुरस्कार प्रदान किए गए व कल होने वाली रंगोली प्रतियोगिता में सभी बच्चों को बढ़-चढ़कर पार्टिसिपेट करने के लिए प्रोत्साहन किया गया इस अवसर पर प्रमोद शर्मा पुष्पेंद्र भदौरिया प्राची शर्मा पूजा शर्मा रेनू तोमर जागृति तोमर आकाश शर्मा मोहिनी शर्मा नेहा शर्मा वैशाली तोमर धर्मदत्त शर्मा राजा छारी सुनीता गोस्वामी नीलू प्रजापति आदि उपस्थित रहे |

my