मध्यप्रदेश
टीकमगढ़ थानेदार का कुल्हाड़ी से काट दिया कानः नाबालिग से रेप के आरोपी को पकड़ने गए थे
थानेदार का कुल्हाड़ी से काट दिया कानः नाबालिग से रेप के आरोपी को पकड़ने गए थे, कुल्हाड़ी से हमला किया तो बचने में कट गया कान मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ में नाबालिग से रेप के आरोपी ने थानेदार का कुल्हाड़ी से हमला कर कान काट दिया। हमले में उपनिरीक्षक राजेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। थानेदार को टीकमगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां इलाज जारी है। दरअसल पूरा मामला टीकमगढ़ जिले के बल्देवगढ थाना क्षेत्र के करमासन गांव की है। आरोपी राहुल सहरिया पर उत्तर प्रदेश में पाॅक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज है। थाना उपनिरीक्षक राजेश कुमार को आरोपी के करमासन गांव में होने की सूचना मिली। इसके बाद थानेदार राजेश कुमार उसे पकड़ने के लिए पहुंचे। पुलिस दबिश के दोरान आरोपी ने थाना उपनिरीक्षक राजेश कुमार पर कुल्हाड़ी से प्राण घातक हमला कर दिया। इस दौरान बचने में थानेदार राजेश कुमार का एक कान कट गया। हमले में थाना उपनिरीक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए।
