मध्यप्रदेश
डकैत गुड्डा गुर्जर का सहयोगी रामबरन गुर्जर गिरफ्तार पुलिस ने 10 हजार का इनाम रखा था,
डकैत गुड्डा गुर्जर का सहयोगी रामबरन गुर्जर गिरफ्तारः पुलिस ने 10 हजार का इनाम रखा था, इस तरह पुलिस गिरफ्त में आया दरअसल पुलिस को रामबरन गुर्जर के पहाड़गढ़ जंगल मे स्थित हीरा भूमिया मंदिर के पास होने की जानकारी मिली थी। सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रामबरन गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि पहाड़गढ़ क्षेत्र में डकैत गुड्डा गुर्जर ने आतंक मचा रखा है। पुलिस ने गुड्डा पर 60 हजार का इनाम घोषित किया है। डकैत गुड्डा गुर्जर का ठिकाना ग्वालियर चंबल ही बना हुआ है। वह पुलिस से बचने के लिए आंख-मिचोली खेल रहा है। वह लगातार अपने ठिकानों को बदल रहा है। सात बार पुलिस से मुठभेड़ के बाद भी गिरफ्त से दूर है
