देश
वर्षो से टूटी पड़ी सड़क का पार्षद ने कराया निर्माण आज हुआ लोकार्पण
(सच टाइम्स संवाददाता) आगरा । नगर निगम के वार्ड 52 के अंतर्गत लगातार तीसरी बार के पार्षद विवेक तोमर ने अपने अथक प्रयासों से राहुल नगर कालोनी की वर्षों से टूटी पड़ी सड़क को दुरुस्त कराकर आज कालोनीवासियों के हवाले कर दिया है । बता दें कि बीते दिनों वार्ड 52 के अंतर्गत राहुल नगर कालोनी की टूटी पड़ी सड़क की आधारशिला महापौर नवीन जैन ने रखी थी । पार्षद विवेक तोमर ने आज सैकड़ों की संख्या में उपस्थित नागरिकों की मौजूदगी में लगभग 20 लाख की लागत से निर्मित सड़क का लोकार्पण कर दिया है । इस अवसर पर कालोनी वासियों द्वारा एक गोष्ठी का आयोजन किया गया । आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे इंजीनियर किशोरी सिंह का पार्षद विवेक तोमर के अलावा तमाम नागरिकों ने पगड़ी पहनाकर और पुष्प मालाओं से जोशीला अभिनंदन किया और भारत माता की जय घोष के गगनभेदी नारे लगाए । वहीं मुख्य अतिथि रहे ई0 किशोरी सिंह ने नागरिकों का आभार जताया और अपनी शुभकामनाएं दीं । इस दौरान पार्षद ने अपने उद्बोधन में कहा कि वे हमेशा से क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए समर्पित रहे हैं । आगे भी विकास कार्यों का अभियान जारी रहेगा । उन्होंने दावा किया कि बीते कार्यकाल में छूटे विकास कार्यों को दोवारा मोका मिलने पर तेजी से कराएंगे । इस दौरान उन्होंने आगामी चुनावों में पुनः अपना आशीर्वाद प्रदान करने की अपील की । कार्यक्रम विधिवत रूप से प्रचंड विद्वान पण्डित गुड्डू महाराज ने संपन्न कराया । वहीं संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता नरेंद्र सिंह परमार ने किया । इस दौरान पार्षद विवेक तोमर ने महापौर नवीन जैन का आभार जताते हुए इसी प्रकार सहयोग बनाए रखने की अपील की । ये लोग रहे मौजूद पण्डित रमाकांत सारस्वत, हरीश गौतम, सुमित चौहान, पालिया, बबलू , अनूप , ताराचंद बघेल, लक्ष्मण आदि अनेकों क्षेत्रिय नागरिक मौजूद थे ।
