मध्यप्रदेश
मुरैना नशा जीवन की सबसे बड़ी का घातक बीमारी है स्वच्छता रखने से हम सभी रहेंगे निरोगी ,,बीके रेखा बहन
नशा जीवन की सबसे बड़ी का घ पोरसा ,,,,,स्वच्छता अभियान वा नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत सैकड़ों कार्यक्रम प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय पोरसा गांधीनगर सेवा केंद्र के माध्यम से किए जा रहे हैं गांव गांव में स्वच्छता का और नशे को छोड़ने के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वच्छता अभियान की ब्रांड एंबेसडर बीके रेखा बहिन के द्वारा स्वच्छता अभियान की रैली पोरसा भदोरिया गली में रैली निकाल कर दिया स्वच्छता वा नशा मुक्ति का संदेश जिसमें सभी भाई बहनों ने माताओं बहनों ने बच्चों ने सभी को संदेश दिया कि जहां जहां स्वच्छता है वहां वहाँ प्रभुता है अर्थात भगवान का निवास है और जहां ईश्वर विराजमान होते हैं वहां कोई भी कार्य असंभव नहीं होता बस हम सब को जागरूक होने की आवश्यकता है और पहला कदम हमको ही उठाना होगा हम दूसरों से अपेक्षा करते हैं कि आप सुधर जाएं लेकिन अगर हम यह दृढ़ संकल्प कर लें कि मुझे मेरा परिवर्तन करना है तो हमारे अंदर जब लोग परिवर्तन देखेंगे तो वह हमसे कुछ प्रेरणा ले सकते हैं लेकिन आज के समय हम चाहते हैं आप बदल जाइए हम जैसे हैं हम वैसे ही रहेंगे लेकिन यही सोच को हमें बदलना होगा कि पहले तो हम परिवर्तन करें जिन अभियानों के माध्यम से हम लोगों में जागरूकता फैलाने का एक प्रयास कर रहे हैं उसके लिए पहले हमें स्वयं ही जागरूक होना बेहद आवश्यक है और बता दें कि बी के रेखा ने कहा कि कोई भी कार्य बिना संगठन के नहीं किया जा सकता जो भी हम अभियान निकालते हैं उसमें संगठन की शक्ति अवश्य दिखाई देनी चाहिए जब हम कोई भी अभियान निकालते हैं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जल बचाओ या स्वच्छता नशा मुक्ति अभियान रैली निकालकर हम लोगों को जागरूक करते हैं तो उसके लिए पहले हमें एक संगठन को चलाने की शक्ति हर एक के अंदर अवश्य होनी चाहिए जो जनता को दिखाई दे संगठन के बिना हम कोई भी कार्य नहीं कर सकते ब्रह्माकुमारीज के माध्यम से जो भी रैलिया निकाली जाती हैं उसमें हमारे आसपास क्षेत्र के भाई बहनों का हमें पूरा सहयोग वा हिम्मत समय-समय पर मिलती है आसपास के क्षेत्र के सहयोगी भाई बहनों का भी बहुत-बहुत आभार धन्यवाद करते हैं की ओर हमेशा अपने क्षेत्र के विकास कार्यों में एवं स्वच्छता कार्यक्रम के सहयोगी बने रहे इस रैली में मुख्य रूप से भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष राम कुमार गुप्ता संदीप उपाध्याय संतोष शर्मा अशोक गुरु नारायण दीनदयाल राम रतन पप्पू बघेल इंदिरा बघेल गीता शर्मा कमला सुमन लता जय देवी बघेल सुनीता ज्योति गुड्डी बघेल आदि उपस्थित रहे
