मध्यप्रदेश
मंदसौर के सुवासरा में चंबल नदी में डूबे 7 लोगों में 4 महिलाओं के शव मिले
मंदसौर के सुवासरा में चंबल नदी में डूबे 7 लोगों में 4 महिलाओं का शव मिल मिले मध्यप्रदेश के मंदसौर के सुवासरा में चंबल नदी में डूबे 4 महिलाओं का शव मिल गया है। एक शव मिलना बाकी। शव को निकालने रातभर नदी में सर्चिंग अभियान चलाया गया। बताया जाता है कि 4 महिलाओं का शव मिल चुका है, एक की तलाश जारी है। भोपाल से देर रात मंत्री हरदीप सिंह डंग भी घटनास्थल पहुंचे। रात से रेस्क्यू स्थल पर ही मंत्री डंग मौजूद रहे। रेस्क्यू स्थल से ही लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। एसडीआरएफ के जवान खोजबीन कर रहे है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर घटना पर दुःख जताया है। सीएम ने लिखा कि – मंदसौर जिले की सुवासरा विधानसभा के ग्राम तोलाखेड़ी गांव के पास गांधीसागर के बैकवाटर में 7 बहनों के बहने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। परिवार धैर्य रखे, बहनों को खोजने में कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी। मैं सतत कलेक्टर, जिला प्रशासन के संपर्क में हूं। बता दें कि रविवार शाम को मंदसौर जिले के थाना शामगढ़ चौकी चंदवासा क्षेत्रांतर्गत खेत से काम करके लौट रहे 07 लोगों जिनमें 03 बालिकाएं 03 महिलाएं एवं 01 पुरुष नदी में डूब गए थे। नदी में डूबने की सूचना पर थाना प्रभारी शामगढ़ द्वारा तत्काल गोताखोरों एवं एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। 07 लोगों में से 01 बालिका एवं 01 पुरुष को बचा लिया गया है। शेष 05 लोगों की गोताखोरों एवम एसडीआरएफ टीम के द्वारा सघन तलाशी की जा रही है। बचाये गए 2 लोगों में रानू गायरी (धनगर) पुत्री रामनारायण 15 वर्ष निवासी ग्राम तोलाखेड़ी और भेरूलाल पुत्र कांवरलाल धनगर 28 वर्ष निवासी तोलाखेड़ी है। 5 लोगों में जिनकी तलाश की जा रही है उनमें मधु धनगर 17 वर्ष, धापूबाई धनगर 35 वर्ष, राधा धनगर 16 वर्ष, प्रेमबाई धनगर 35, रसाल बाई 40 वर्ष सभी निवासी तोलाखेड़ी हैं।इनमें से ४ के शव मिल चुके हैं एक की तलाश जारी है। सभी व्यक्ति टापू पर बने खेत पर काम करने जाते थे, एवं वहां से पानी में ही पैदल वापस आ रहे थे तभी रास्ता भटककर गहरे पानी में पैर चले जाने से हादसा हो गया।
