मध्यप्रदेश
श्योपुर हैहय छत्रिय कलाल समाज नवयुवक मंडल द्वारा कलाल समाज के आराध्य भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन जयंती की तैयारियों को लेकर गोपाल जी महाराज के मंदिर पर बैठक रखी गई
हैहय छत्रिय कलाल समाज नवयुवक मंडल द्वारा कलाल समाज के आराध्य भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन जयंती की तैयारियों को लेकर गोपाल जी महाराज के मंदिर पर बैठक रखी गई जिसमें नवयुवक मंडल के सभी युवा साथी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे बैठक में कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर सभी ने अपने अपने विचार रखे भगवान श्री सहस्त्रबाहु अर्जुन जयंती को तीन दिवसीय कार्यक्रम के रूप में मनाने पर सबकी सहमति हुई दिनांक 29 अक्टूबर शनिवार को नवयुवक मंडल द्वारा प्रथम दिवस के रूप में *रक्तदान शिविर का कार्यक्रम रखा गया है* *जिसमें आज कार्यक्रम समिति गठित कर दी गई है* *राजकुमार जी शिवहरे सोई- संयोजक* *दिनेश जी शिवहरे टायर वाले - सह संयोजक* *शंकर जी शिवहरे मेडिकल वाले- सचिव* *विष्णु जी शिवहरे - सह सचिव* *योगेंद्र जी शिवहरे -कोषाध्यक्ष* एवं द्वितीय कार्यक्रम के रूप में दिनांक 30 अक्टूबर रविवार को अस्पताल एवं वृद्ध आश्रम में गरीब असहाय लोगों के लिए *फल वितरण का कार्यक्रम रखा गया है जिसमें* *कार्यक्रम समिति गठित कर दी गई है* *दिलीप जी शिवहरे रायपुरा- संयोजक* *जितेंद्र जी शिवहरे बड़ौदा- सह संयोजक* *रवि शिवहरे श्योपुर- सचिव* *विष्णु शिवहरे रायपुरा- सह सचिव* *भरत जी शिवहरे रायपुरा- कोषाध्यक्ष* *रवि जी शिवहरे सब्जी वाले- सह कोषाध्यक्ष एवं* *जगदीश जी शिवहरे,अनिल जी शिवहरे* *कार्यक्रम प्रभारी के रूप में रहेंगे* दिनांक 31 अक्टूबर सोमवार को *राज राजेश्वर भगवान श्री सहस्त्रबाहु अर्जुन जयंती के अवसर पर शहर में* *पथ संचलन निकाला जाएगा एवं बड़े हर्ष उल्लास से तीन दिवसीय कार्यक्रम के रूप में मनाया जाएगा... श्योपुर से कविता सिंह जादौन की रिपोर्ट
