ब्रेकिंग
केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल मध्यप्रदेश में एक मई से होगे ट्रांसफर मुख्यमंत्री ने शिक्षण सत्र खत्म होने के बाद बताया तबादलों का क...
दिल्ली NCR

सेल्स टैक्स एजेंट को किडनैप किया, 1.5 लाख की फिरौती लेने के बाद छोड़ा

नईदिल्ली: दिल्ली में एक सेल्स टैक्स एजेंट को किडनैप करने और उससे डेढ़ लाख रुपए की फिरौती मांगने के आरोप ने दो कॉन्स्टेबल को गिरफ्तार किया गया है। मामले में एक अन्य की भी गिरफ्तारी हुई है। वहीं, एक कॉन्स्टेबल और एक बदमाश फरार बताया जा रहा है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान कॉन्स्टेबल संदीप, रॉबिन और एक अन्य वाहिद के रूप में हुई है। वहीं, एक कॉन्स्टेबल अमित और एक बदमाश गौरव उर्फ अन्ना फरार है। एजेंट ने जीटीबी एन्क्लेव पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।मामला 11 अक्टूबर का है, जब शहादरा के सीमापुरी थाना क्षेत्र में तीन पुलिसकर्मी और दो अन्य ने एजेंट के साथ पहले मारपीट की, फिर उसे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। 1.5 लाख की फिरौती लेने के बाद उसे छोड़ दिया गया।दिल्ली पुलिस के कॉन्स्टेबल ने अपने साथियों के साथ मिलकर एजेंट के साथ मारपीट भी की।ऑफिस से लौट रहा था एजेंटमीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एजेंट इनकम टैक्स ऑफिस में सेल्स एजेंट का काम करता है। 11 अक्टूबर की रात ITO से वह कार से घर लौट रहा था। शहादरा फ्लाईओवर के पास एक सफेद कार ने उन्हें रोक लिया। गाड़ी में तीन लोग थे। गाड़ी से नीचे उतरने के बाद एक ने उस पर पिस्टल तान दी और उसकी जेब में रखे 35 हजार रुपए निकाल लिए। विरोध करने पर सभी एजेंट के साथ मारपीट करने लगे।आरोपी ने उसे छोड़ने के लिए पांच लाख की मांग की और नहीं देने पर उसे जेल में बंद करने की धमकी दी। एजेंट के मुताबिक वहां एक अधिकारी से बात करने के बाद आरोपी ने उसे फिर से कार में बिठा लिया और उसे शहादरा के स्पेशल स्टाफ के ऑफिस ले गए। पुलिस के एक अधिकारी ने उन्हें उसे बंद करने के लिए कहा।डेढ़ लाख रुपए लेने के बाद छोड़ाउसके बाद आरोपी कॉन्स्टेबल ने एजेंट को मेडिकल टेस्ट कराने के बहाने जीटीबी अस्पताल की सर्विस लेन पर ले गया। वहां उसने एजेंट को पैसे देने के लिए धमकाया। जिसके बाद एजेंट कॉन्स्टेबल को अपने घर ले गया और 50 हजार रुपए और दिए। उसने एक दोस्त से उधार लेकर गौरव नाम के एक बदमाश की पत्नी के खाते में भी 70 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। उसके बाद में पीड़ित को छोड़ दिया गया।शुरुआती जांच में पता चला कि यह पूरी साजिश 6वीं बटालियन में तैनात कॉन्स्टेबल अमित ने रची थी। आरोपी ने गौरव के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया। इसके लिए वाहिद की कार का इस्तेमाल किया गया।

Related Articles

Back to top button