मध्यप्रदेश
मुरेना बाँदिल हास्पिटल में भर्ती राठौर को देखने पहुँचे नगर परिषद-जौरा के अध्यक्ष अखिल महेश्वरी (राजू)
मुरेना बाँदिल हास्पिटल में भर्ती राठ मुरेना - जौरा पचबीघा के निवासी गौ सेबक भूरा राठौर गैंपरा जौरा के पास एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए सूत्रों के अनुसार गौ सेबक भूरा राठौर लंपी वायरस से पीड़ित एक गाय को उपचार प्रदान कर बाइक से वापस जौरा लौट रहे थे कि एक जीप बोलेरो ने उन्हें टक्कर मार दी । जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए उन्हें गौ सेबक आशु त्यागी ने साथियों की मदद से मुरेना में लाकर डा. संजीव बाँदिल हास्पिटल गोपालपुरा में एडमिट करवा दिया। राठौर के साथ हुई दुर्घटना की खबर सुनते ही जौरा के संवेदनशील नगर परिषद अध्यक्ष अखिल महेश्वरी (राजू भैया) ने तुरंत मुरेना बाँदिल चिकित्सालय पहुँच कर घायल भूरा राठौर से मिलकर उनका हालचल जाना तथा उनकी चिकित्सा व्यवस्था के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि में हर तरह की मैडिकल मदद के लिए उपलब्ध हूँ ।उन्होंने चिकित्सा मैडिसिन आदि हर संभव मदद हेतु राठोर के अटैंडर्स को कहा कि जो भी जरूरत है मुझे बताएं अस्पताल के मैडिकल स्टोर्स को प्रबंध करने को कहा कि में उपचार हेतु में समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराऊँगा।
