मध्यप्रदेश
युवा प्रबोधन मंच परिवार के साथियों ने वार्ड 40 में चलाया सफाई अभियान,

जिला समन्वयक संदीप बैंसला ने युवा प्रबोधन मंच के साथियों के साथ वार्ड 40 में साफ सफाई कर छतिग्रस्त पुलिया को सही कराया, कई महीनों से टूटी पुलिया के कारण लोगो को आने जाने, में बहुत असुवि धा हो रही थी, स्कूल के बच्चों को लाने ले जाने में वाहन को बहुत परेशानी आ रही थी, युवा साथियों ने लोगो की समस्या को ध्यान में रखकर पुलिया का निर्माण कराया,इस अवसर पर बैसला ने कहा कि
जरूरी नही की लोगो की मदद करने के लिए आपको किसी पद की आवश्यकता हो,आपको जरूरत है सिर्फ निस्वार्थ सेवाभाव,सच्ची मेहनत, जुनून , लगन ओर समर्पण की,
इस नेक कार्य में युवा प्रबोधन मंच परिवार के साथी राहुल, सतेंद्र, राजेश, मनोज, पवन शर्मा,बंटी सिकरवार,मोनू सिकरवार, रक्के मावई,सुधीर प्रजापति, ससिकांत शर्मा,आशीष गुर्जर,रोहित शर्मा, अजीत,आदि साथियों का सहयोग रहा,