मुख्य समाचार
एक करोड़ की लागत से मुरैना में स्थापित करेंगे ब्लड बैंक : विवेक तन्खा
मुरैना, शासन गरीबों, किसानों, महिलाओं, युवाओं सहित हर वर्ग के व्यक्ति की चिन्ता करती है और जरूरतमंद की मदद करना शासन का दायित्व है। रोटरी मेडीकल मिशन के माध्यम से मुरैना और मुरैना के आस-पास ग्रामीण क्षेत्रों को अधिक से अधिक लाभान्वित किया जोयगा। 2017 के बाद अब पुनः यह आयोजन किया जा रहा है। हमें खुशी है कि रोटरी साथियों ने सेवा कार्य के लिये मुरैना को चुना। जिला प्रशासन, जन-प्रतिनिधि, स्वयंसेवी सभी मिलकर इस सेवा कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें। यह बात मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष एवं रोटरी मेडीकल मिशन राहत के आयोजन समिति के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने कलेक्टर सभगार में आयोजित बैठक में कही । उन्होंने अधिकारियों से अपेक्षा की, जब चण्डीगढ, हरियाणा और अन्य जिलों के लेाग मुरैना की जनता की सेवा करने 7 दिन मुरैना में रह्रेेगे तो वे पूरी निष्ठा के साथ ईश्वर का आदेश मानकर इस आयोजन में अपना योगदान दें। बैठक की अध्यक्षता करते हुये राज्यसभा सदस्य एवं रोटरी मेडीकल मिशन राहत के प्रमुख विवेक तन्खा ने कहा कि यह कार्य मानवसेवा का उत्तम उदाहरण है और राहत मेडीकल मिशन के माध्यम से अभी तक हम लाखों लोगों को को लाभ प्रदान कर चुके है। इस मिशन में दिल्ली के एम्स, बेदान्ता,गंगाराम हॉस्पीटल, सोफ हॉस्पीटल, अरविंदो हॉस्पिटल एवं भोपाल का चिरायू हॉस्पीटल सक्रिय रूप से सहयोग करेगा। इसके अलावा दिल्ली के अति विशिष्ट चिकित्सक मुरैना आकर अपना परामर्श और चिकित्सा प्रदान करेंगे। ये कैंप क्योंकि मुरैना में हो रहा है इसलिए इस कैंप को हम जस्टिस जितेंद्र माहेश्वरी की स्वर्गीय माता जी मोहन प्यारी जी माहेश्वरी की स्मृति में संपन्न होगा रोटरी मेडीकल मिशन इस क्षेत्र में ऐसा उदाहरण बने कि हम सामूहिक रूप से मिलकर सेवा कर सकें। कार्यक्रम के प्रारंभ में रोटरी रीजनल मेडीकल मिशन के अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन ने तिथि 26 मार्च से 2 अप्रैल 25 तक कार्यक्रम आयोजित होने की जानकारी दी और स्वागत करते हुये रोटरी से तन-मन-धन से कार्य करने का संकल्प दोहराया । डि. 3053 के वरिष्ठतम पूर्व प्रान्तपाल डॉ. वीरेन्द्र कुमार गंगवाल ने सन 2017 में आयोजित रोटरी मेडीकल मिशन रहात की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। इस अवसर पर आयुक्त ग्वालियर चम्बल संभाग मनोज खत्री, कलेक्टर मुरैना अंकित अष्ठाना,महापौर शारदा सोलंकी, विधायक दिनेश गुर्जर, पूर्व विधायक राकेश महाबली पूर्व विधायक परशुराम मुदगल भाजपा जिला अध्यक्ष कमलेश कुशवाहा, जिला पंचायत अध्यक्ष आरती गुर्जर आदि उपस्थित थे। आज की बैठक में सभी सामाजिक संस्थाओं एवं रोटरी क्लब मुरैना, इनर व्हील मुरैना, लायंस क्लब समन्वय, लायंस क्लब मुरैना, व्यापार मंडल मुरैना कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के सुरेशचंद अग्रवाल, चन्द्रप्रकाश शिवहरे, नारायन हरी, संजीव बाँदील, डॉ संजय शर्मा,संजय अग्रवाल,संजय माहेश्वरी, योगेशपाल गुप्ता,दीपक मोदी, तरुण शर्मा, अंशुल गोयल,रवि गुप्ता, चैतन्य कुलश्रेष्ठ अध्यक्ष ,मनीष कँसाना आदि लोग उपस्थित थे।
