मुख्य समाचार
विजयपुर में नामांकन रैली रोड शो के दौरान बिना अनुमति के बीच सड़क ट्रक पर सभा करने के मामले में FST टीम की शिकायत पर कांग्रेस प्रत्याशी सहित 6 लोगों पर एफआईआर दर्ज
विजयपुर, कांग्रेस प्रत्याशी, दिग्गज नेता सहित 06 लोगो पर मामला दर्ज *विजयपुर* विजयपुर, कांग्रेस नेताओं की और बढ़ी मुश्किलें, विजयपुर उप चुनाव के दौरान कांग्रेसियों के खिलाफ दर्ज हुई एक और एफआईआर, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और पूर्व सीएम सहित कांग्रेस के 6 नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज, एफएसटी टीम की शिकायत पर विजयपुर थाना पुलिस ने की है कार्रवाई, पिछले 25 अक्टूबर को विजयपुर में सड़क पर सभा करके मुख्य सड़क जाम करने की शिकायत पर की गई है कार्रवाई, जीतू पटवारी, दिग्विजयसिंह, कांग्रेस के उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे, विधायक फूल सिंह बैरैया, प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा और विजयपुर के मंडल अध्यक्ष हरिकिशन कुशवाह के खिलाफ की गई है एफ़आईआर, बीते रोज भी मंत्री रामनिवास रावत का 6 साल पुराना वीडियो पोस्ट करने पर भी कांग्रेस के तीन नेताओं पर हुई थी एफआईआर, अब सड़क पर सभा करने पर दर्ज हुआ है केश *इनका कहना है :-* विजयपुर में रोड शो के दौरान बीच रोड पर आम सभा करने पर एसएसटी टीम के लिखित रिपोर्ट पर 6 कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गए है आगे जांच की जा रही है *राघवेंद्र सिंह तोमर एसडीओपी विजयपुर*
