मुख्य समाचार
अंबाह भरे बाजार में युवक ने गोलीमार कर की आत्महत्या ।
मुरैना, प्रेम में असफल युवक ने अम्बाह के बाजार में खुद को गोली मारकर जान दी। बताया गया है कि युवक अपने ही गोत्र की युवती से प्रेम करता था। युवक-युवती के परिजन इसके खिलाफ थे। इसलिए घर के लोग युवक को गांव से कहीं और भेज रहे थे। बुधवार को जब युवक अपने दोस्तों के साथ बाइक पर सवार होकर जा रहा था तभी परेड चौराहा के पास उसने कट्टा निकालकर कनपटी पर रखा और ट्रिगर दबा दिया।
