मुख्य समाचार
विजयपुर पुलिस ने हत्या व हत्या के प्रयास के फरार 5 हजार के आरोपी को पुलिस ने इकलौद पुल के पास से गिरफ्तार किया,4 आरोपी अभी भी फरार ।
विजयपुर थाना इलाके के मढ़ा गांव में 25-02-2024 को पुरानी रंजिश के चलते उदयभान यादव के परिवार का विवाद भारत और सुरेंद्र यादव के परिवार से हों गया था। इस विवाद में जमकर लाठी डंडे और कुल्हाड़ी चली थी। जिसमे उदयभान यादव गंभीर रूप से घायल हो गया था।जिसे उपचार के लिए ग्वालियर रैफर किया गया था। जिसकी मौत ग्वालियर के अस्पताल में हो गई थी। आपको बता दे कि मढ़ा गांव में हुए हत्याकांड में शामिल सात आरोपियों के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास सहित अन्य कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया था। सात आरोपियों में से दो आरोपी मेहरबान यादव और भारत यादव निवासी मढ़ा को घटना के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था,लेकिन पांच आरोपी लोडू उर्फ सुरेन्द्र यादव पुत्र रामहेत यादव, कल्ला पुत्र रामहेत यादव, कल्लू पुत्र रामहेत यादव, पंजाब उर्फ पंजू पुत्र लोडू यादव, छोटू यादव पुत्र सुरेन्द्र यादव निवासी मढा फरार बने हुए थे अब मामले में नया खुलासा पुलिस के द्वारा किया गया है।पुलिस द्वारा रविवार को कल्ला पुत्र रामहेत यादव को पुलिस ने इकलौद गांव के पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया है।जिसका खुलासा पुलिस में रविवार की देर रात प्रेस नोट जारी कर किया है। इस दौरान निरीक्षक पप्पू सिहं यादव थाना प्रभारी विजयपुर, सउनि सुखबीर सिंह राजावत, प्रधान आरक्षक मनोज सिकरवार,आरक्षक बलराम शर्मा, आरक्षक रामबृज गुर्जर, आरक्षक गिरवर सिंह,आरक्षक मुकेश शर्मा, महिला आरक्षक अंजली जादौन थाना विजयपुर कि यहां भूमिका रही है *इनका क्या कहना है* विजयपुर थाना प्रभारी पप्पू यादव ने बताया कि लोडू उर्फ सुरेन्द्र यादव पुत्र रामहेत यादव, कल्ला पुत्र रामहेत यादव, कल्लू पुत्र रामहेत यादव, पंजाब उर्फ पंजू पुत्र लोडू यादव, छोटू यादव पुत्र सुरेन्द्र यादव निवासी मढा के खिलाफ 5-5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। जिसमे से एक आरोपी कल्ला पुत्र रामहेत यादव को गिरफ्तार कर लिया है।अभी चार आरोपी फरार है उनको भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
