मुख्य समाचार
मुरैना अनियंत्रित बस ने बाईक सवार को मारी टक्कर मौत।
मुरैना तेज़ रफ़्तार वाहनों के कारण रोजाना हादसे हो रहे हैं मुरैना बाजार करके वापस अपने गांव डोंगरपुर लोधा वापस जा रहा था। अंबाह की तरफ से आ रही एक बस ने उसकी बाइक में सामने से टक्कर मार दी। उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना मंगलवार रात करीब आठ बजे की है। स्टेशन रोड थाना पुलिस टक्कर मारने वाली बस की तलाश कर रही है। कमलेश जाटव पुत्र गयाराम जाटव, उम्र 47 वर्ष, निवासी डोंगरपुर लोधा गांव से मुरैना के बाजार आया था। उसके साथ में दूसरी मोटरसाइकिल पर उसके भाई व भतीजे सवार थे। रात करीब 8:00 बजे सभी लोग अपनी-अपनी बाइक से सामान लेकर वापस गांव जा रहे थे। जैसे ही वह लोग मुड़िया खेड़ा गांव की शासकीय स्कूल के सामने पहुंचे सामने से अंबाह की तरफ से आ रही एक अज्ञात बस ने कमलेश जाटव की बाइक में टक्कर मार दी। मौके पर ही कमलेश जाटव की मौत हो गई। उसकी मौत के बाद उसके साथ चल रहे उसके भाई भतीजे ने उसे उठाया तब तक टक्कर मारने वाली बस का चालक बस लेकर फरार हो गया।
