मुख्य समाचार
मुरैना रात को सोते समय मां-बेटे को सर्प ने काटा बेटे की मौत।
मुरैना, बारिश का मौसम शुरू होते ही सर्प दंश की घटनाएं बढ़ने लगी हैं। घर, आंगन और खेतों में कामकाज के दौरान लोगों को सांप से काटने की घटना देखी गई है सर्प के बिलो में पानी भर जाता है और सर्प घरो की ओर भागने लगते हैं ऐसी ही एक घटना मुरैना में महुआ थाना क्षेत्र के उसैदपुरा गांव में घटित हुई है। बता दें बिती रात राजू तोमर का परिवार खाना खाकर घर पर सो रहा था रात में सोते समय अचानक राजू तोमर के बेटे अशू तोमर को सर्प ने काट लिया देखते ही देखते सर्प ने अंशू तोमर की मां शोभा तोमर को भी काट लिया पहले परिवारजनों द्वारा झाडाफुकी की फिर तबीयत बिगड़ते ही जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां अंशु तोमर की दुखद मृत्यु हो गई और शोभा तोमर खतरे के बाहर है शव का पीएम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
