मुख्य समाचार
बेहद दुखद दिल दहलाने वाला दृश्य, बेटे ने प्रॉपर्टी के लिए माँ को ही आग लगा दी मां की मौत।
अलीगढ़ में पारिवारिक प्रॉपर्टी विवाद में माँ बेटे थाने पंहुचे, पुलिस स्टेशन में बेटे ने जिस मां को आग लगाई,उसकी मौत हो गई,मां जलती रही और बेटा मोबाइल से वीडियो बनाता रहा। परिवार में प्रॉपर्टी विवाद था। मां–बेटा चाहते थे कि पुलिस पर कारवाई करने का दबाव बने। ड्रामेबाजी में ज्यादा हो गया, उपचार के दौरान महिला की मेडिकल कॉलेज में हुई मौत, पुलिस ने महिला के बेटे को मौके से हिरासत में लिया।
