मुख्य समाचार
विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने यशोदा मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का किया शुभारंभ।
मुरैना 13 जुलाई, 2024/विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने शनिवार को यशोदा मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का शुभारंभ किया। यह हॉस्पीटल ए.बी. रोड़ कमिश्नर कार्यालय के सामने सीता आइस कोल्ड स्टोरेज के बगल से स्थित आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा। शुभारंभ अवसर पर सांसद श्री शिवमंगल सिंह तोमर, सबलगढ़ विधायक श्रीमती सरला रावत, अम्बाह विधायक श्री देवेन्द्र सखवार, जिला पंचायत की अध्यक्षता श्रीमती आरती गुर्जर, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. योगेशपाल गुप्ता, समाजसेवी श्री रघुराज कंषाना सहित गणमान्य नागरिक एवं डॉ. श्वेता-डॉ. राघवेन्द्र यादव, श्रीमती पूजा-डॉ. विकास शर्मा, श्रीमती सपना-डॉ. राकेश शर्मा, श्रीमती सरिता-डॉ. ब्रजेश कटारे, डॉ. आकांक्षा-डॉ. अनुराग तोमर, डॉ. प्रियंका-डॉ. केपीएस तोमर सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। विदित है कि मुरैना में सर्वसुविधायुक्त यशोदा मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनकर तैयार हुआ है, इसमें 24 घण्टे इमरजेंसी सेवा, नेत्र ओ.पी.डी, सर्जरी, एक्सीडेंटल, ट्रामा सेंटर, आई.सी.यू., एन.आई.सी.यू., डेन्टल ओ.पी.डी, सर्जरी, वेंटिलेटर, जनरल वार्ड, ए.बी.जी. टेस्ट, हार्ट की जांच, मातृ एवं शिशु देखभाल, नॉर्मल, ऑपरेशन द्वारा डिलीवरी, पैथोलॉजी सहित सभी प्रकार की सर्जरी की सुविधाएं मौजूद है। डॉक्टरों ने बताया कि वर्तमान में जिला व शहर से बड़ी संख्या में लोगों को गुणवत्तापूर्ण इलाज के लिए काफी दूरी तय करके बड़े शहरों में जाना पड़ता है। अब यशोदा मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल की स्थापना के माध्यम से हमारा उद्देश्य उन्नत स्वास्थ्य देखभाल और रोगी देखभाल के बीच अंतर को पाटना है, जो हमेशा हमारी ताकत रही है।
