मुख्य समाचार
मुरैना कलयुगी पति की हैवानियत पत्नी की तलबार से गला काट की हत्या।
मुरैना पति-पत्नी जैसे पवित्र रिश्ते को एक कलयुगी पति ने तार-तार कर दिया है मामूली कहासुनी पर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया है के अंबाह क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की नृसंश हत्या की,पति आनंद ने तलबार से पत्नी छाया शर्मा का सर धड़ से किया अलग, सर धड़ से अलग करने के बाद रात भर वहीं सोता रहा आरोपी पति, घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस, आरोपी हत्यारे पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अंबाह थाना पुलिस कर रही जांच पुठ रोड गली नम्बर 9 में कसमडा गाँव का रहने वालाहै युवक अपने पिता के अकेला लड़का था अपराधी
