मुख्य समाचार
मुरैना सीएमएचओ व नर्स के बीच की चैट वायरल।
मुरैना जिला चिकित्सालय की हालत ख़राब है यहा हर रोज कुछ ना कुछ नया मिलता रहता है बता दे मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राकेश शर्मा और जिला अस्पताल की एक सिस्टर के बीच अविश्वास की वॉटसअप चैट शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। चैट जिसने वायरल किसने की वह अपने दोष को छिपाने के लिए नर्सिंग स्टाफ पर दोष लगाता रहा है नर्स ने जवाब में लिखा कि वह कह रही थी कि आपने उसे कॉल किया था उसको फोन रखना था इसलिए उसने मेरा नाम ले दिया जिसने आपसे ये सब बोला है उनसे आप कुछ नहीं कह रहे हो। मेरा नाम क्यों इन्वोलव कर रहे हो। मैं आपको बार बार बोल चुकी हैं और बात भी करवा चुकी हूं और गवाह भी दे दिए। सीएमएचओ ने लिखा कि ये सीएमएचओ की डिग्निटी का सवाल है, राकेश शर्मा का नहीं। हां बताना कल... डरता नहीं हूं। सिस्टर ने जवाब में लिखा-मैं भी गलत नहीं। सीएमएचओ ने फिर लिखा जिसने भी ये बोला है उसके चंबल में टुकड़े मिलेंगे चैट रात 12.11 बजे की है जिसमें नर्स के वॉटसअप पर सीएमएचओ गुस्सा जाहिर करते हुए लिख रहे हैं कि जितने तेरे पास गुंडे हों कल बुला ले, मैं देखता हूं किसने अपनी मां का दूध पीया है और कौन खड़ा होता
