मुख्य समाचार
बिना अनुमति सडक खोद रही एजेंसी का सामान जब्त ।
ग्वालियर दिनांक 28 जून 2024- बिना अनुमति के सडक खोदने पर संबंधित एजेंसी का सामान नगर निगम के मदाखलत अमले द्वारा जब्त किया गया तथा द्वारा सडक न खोदने की हिदायत दी गई। मदाखलत अधिकारी श्री शैलेन्द्र चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि निगमायुक्त श्री हर्ष सिंह के निर्देशानुसार शहर में सुगम यातायात हो इसके लिए प्रतिदिन यातायात में बाधक अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की जा रही है। इसके साथ ही अगर बिना अनुमति के कोई सडक खोदता है, तो उस पर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत आज मेला ग्राउंड के पीछे वाला गेट दुल्लपुर रोड मुरार पर बिना अनुमति के खोदी जा रही सडक के खुदाई कार्य को बंद करवाया एवं सामान प्लास्टिक की लेजम का बंडल की जब्त कर मदाखलत कार्यालय हुरावली रोड डी.बी. सिटी के सामने स्थित कार्यालय पर भिजवाया गया।
