मुख्य समाचार
विजयपुर में शासकीय शिक्षक चला रहे निजी कोचिंग सेंटर, प्राइवेट कोचिंग संघ ने विजयपुर में कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।
विजयपुर में सरकारी स्कूलों में पदस्थ शिक्षक ऐसे हैं जो प्रतिबंध के बाद भी अपने घरों में लंबे समय से निजी कोचिंग सेंटर संचालित करते आ रहे हैं। इसकी जानकारी शिक्षा विभाग के आल्हा अधिकारियों को होने के बाद भी उनके द्वारा ऐसी शिक्षकों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। गौरतलब है कि जिला शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में पदस्थ शिक्षकों के निजी कोचिंग सेंटर पर छात्रों को पढ़ने पर प्रतिबंध लगा रखा है। उसके बाद भी विजयपुर मे कई ऐसे सरकारी शिक्षक है जो कोचिंग सेंटर संचालित कर बच्चों को पढ़ा रहे हैं। ट्यूशन पर काला प्रतिबंध होने के बावजूद विजयपुर में सरकारी शिक्षक देखो ट्यूशन पढ़कर सरकारी आदेश की अवहेलना कर रहे हैं। सुबह से इन कोचिंग सेंटरों पर बच्चों की भीड़ एकत्रित हो जाती है जो दोपहर तक चलती है। इसके बाद शाम से ट्यूशन पढ़ने का सिलसिला फिर से शुरू हो जाता है जो देर रात तक चलता है। शिक्षक सरकारी आदेश को ठेंगा दिखाकर मोटी कमाई कर रहे हैं। प्राइवेट कोचिंग शिक्षक संघ ने विजयपुर पहुंचे कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ को एक ज्ञापन सौंप कर सरकारी शिक्षकों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। शिक्षकों ने कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ को दिए ज्ञापन में बताया कि विजयपुर में सरकारी शिक्षकों द्वारा सरकारी नियमों का उल्लंघन करते हुए कोचिंग चलाए जा रहे हैं। जिसमें सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था प्रभावित हो रही है साथ ही छात्र-छात्राओं को प्रैक्टिकल के नंबर देने पर प्रताड़ित किया जाता है। यह कोचिंग गैर कानून तरीके से चलाई जा रही है। इन कोचिंग का कोई पंजीयन नहीं है अगर पंजीयन है भी तो किसी उनके सहयोगी या रिश्तेदार का है। और खुद के द्वारा संचालित की जा रही है कुछ सरकारी शिक्षक होने के बावजूद भी नवोदय विद्यालय की कोचिंग संचालित करते हैं और उन्हें शिक्षकों को ड्यूटी नवोदय परीक्षा केंद्र पर लगा दी जाती है इस वजह से गरीब और योग छात्र वंचित रह जाते हैं। बकाई बिंदुओं को लेकर प्राइवेट कोचिंग संघ ने कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ को बुधवार को यह ज्ञापन दिया है। *इनका कहना :-* शासकीय टीचर कोचिंग चला रहे हैं इसी को लेकर हमने कलेक्टर साहब को आवेदन दिया है साथ ही अपने रिश्तेदारों के नाम पर रजिस्ट्रेशन करा कर कोचिंग का संचालन खुद कर रहे हैं *प्राइवेट शिक्षक अनार सिंह धाकड़* *इनका कहना हैं :-* हमने कलेक्टर साहब को आवेदन दिया है जिसमें बताया है शासकीय टीचर कोचिंग चला रहे हैं और बच्चों से मनमानी फीस ले रहे हैं इसके साथी प्राइवेट टीचर को डराया धमकाया जा रहा है और कहते हैं कि हम जो पढ़ाएंगे वही सही है *प्राइवेट शिक्षक धर्मेंद्र कुशवाह* *इनका कहना हैं* सरकारी शिक्षक बच्चों को प्रैक्टिकल के नाम पर डरा धमका कर कहते हैं कहते हैं कि हमारी कोचिंग पर आओ नहीं तो तुम्हारा प्रैक्टिकल के नंबर कट जाएंगे इसी को लेकर आज हमने कलेक्टर साहब को आवेदन दिया है कलेक्टर साहब ने हमें आश्वासन दिया है कि जल्दी ही शासकीय शिक्षकों का कोचिंग पढ़ाना बंद करवा देंगे *प्राइवेट शिक्षक सुनील दोनावत*
