मुख्य समाचार
चंद्रबाबू नायडू चौथी बार बने आंध्र प्रदेश के सीएम, पवन कल्याण ने ली डिप्टी सीएम पद की शपथ ।
हैदराबाद. तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने आज 12 जून बुधवार को आंध्र प्रदेश के सीएम पद की चौथी बार शपथ ले ली है। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा विजयवाड़ा मौजूद थे। नायडू के अलावा पवन कल्याण ने डिप्टी सीएम पद की व 25 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। आंध्र प्रदेश में टीडीपी-पवन कल्याण की जनसेना और भाजपा ने मिलकर चुनाव लड़ा था। एनडीए को 164 विधानसभा सीट मिली हैं, जिनमें से टीडीपी को 135, जनसेना पार्टी को 21 और भाजपा को 8 सीट मिली हैं। इससे पहले आंध्र प्रदेश के गवर्नर अब्दुल नजीर ने नायडू को आंध्र प्रदेश में सरकार बनाने का न्यौता दिया। एनडीए नेताओं के अनुरोध के बाद राज्यपाल एस. अब्दुल नजीर ने नायडू को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया.
