मुख्य समाचार
मुरैना रेत माफियाओं के विरूद्ध क्षत्रिय महासभा कल 21 मई को मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौपैगा ज्ञापन 11 बजे सभी क्षत्रिय समाज के लोगों को रेस्ट हाउस पर एकत्रित होने के लिए किया आमंत्रित।
मुरैना,रेत माफियाओं के विरूद्ध क्षत्रिय महासभा कल 21 मई को मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौपैगी ज्ञापन। 11 बजे सभी क्षत्रिय समाज के बंधुओं को रेस्ट हाउस पर एकत्रित होने के लिए किया आमंत्रित। मुरैना , रेत माफियाओ का जिले में आतंक है प्रशासन बेखबर होकर बेठा है कोई कार्रवाई नहीं करता कल जो घटना घटित हुई है जिसमें नेशनल हाईवे पर खंडोली ग्राम पंचायत के घनश्याम सिंह सिकरवार गांव से मुरैना घर आ रहे थे वह शिक्षक थे नेशनल हाईवे सिकरौदा पुलिया पर रेत माफिया के ट्रैक्टर द्वारा उन्हें खड़ी मोटरसाइकिल में टक्कर मारी गई और वही उनकी मृत्यु हो गई घटनास्थल पर परिवार के लोग जब पहुंचे तो माफिया के द्वारा फायरिंग एवं झगड़ा किया गया यह सब हम कब तक ऐसी घटनाओं को देखते रहेंगे समस्त बंधुओ से निवेदन है कि कल दिनांक 21 में मंगलवार को 11:00 बजे रेस्ट हाउस पर एकत्रित होकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर मुरैना को ज्ञापन सौंपेंगे आए दिन हो रही शहर में ऐसी घटनाओं जिस पर प्रशासन ने आज तक कभी संज्ञाननहीं लिया है और इन रेत माफिया को खुले में संरक्षण प्राप्त हो रहा है समस्त शहर एवं ग्रामीण में निवासरत क्षत्रिय समाज से निवेदन है अधिक से अधिक संख्या में इस आंदोलन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें और न्याय के प्रति अपनी जवाबदारी के साथ अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहे जब तक चंबल नदी से रेत के धंधे बंद नहीं होंगे तब तक हम वहां से नहीं हटेंगे
