मुख्य समाचार
विजयपुर धोबनी रोड पर ट्रक खराब होने पर घंटो लगा रहा जाम सड़क का चौरीकरण ना होना बना जाम का कारण आयदिन होती है परेशानी प्रशासन बेखबर।
विजयपुर की लोहार घाटी मे मंगलवार को एक ट्रक में चलते चलते अचानक खराबी आ गई, इससे ट्रक बीच सड़क पर बंद हो गया, जिसके कारण मैंने रोड पर घंटो जाम लगा रहा हैं जाम लगने का मुख्य कारण सड़क की चौड़ाई कम होंने से दूसरे वाहनों को निकलने के लिए भी सड़क पर जगह नहीं बची, इससे वाहन चालकों और यात्रियों को घंटो तक परेशान होना पड़ा, जाम करीवन 6 घंटे से भी ज्यादा समय तक लगा रहा। पुलिस ने छोटे वाहनों का रूट डायवर्ट कर निकाला गया, लेकिन बड़े हेवी वाहनों को निकलने के लिए कोई इंतजाम नहीं हो सका है। इस वजह से शाम 4 बजे तक भी बड़े वाहन सड़क पर फंसे हुए हैं। आपको बता दे मामला विजयपुर नगर की लोहार घटा का हैं जहाँ पर सुबह करीब 7 बजे विजयपुर ग्वालियर और शिवपुरी से जोड़ने वाले टेंटरा धोवनी मुख्य मार्ग पर एक ट्रक सड़क के बीचों बीच बंद हो गया है। इससे सड़क पर जाम लग गया है और बड़े वाहनो की आवाजाही बंद हो गई है। इन हालातो में वाहन चालकों और यात्रियों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है।
