मुख्य समाचार
सिहोरा जबलपुर के पार्थ तिवारी ने बढ़ाया नगर का गौरव हाई स्कूल परीक्षा में 95.2 प्रतिशत अंक के साथ हुऐ उत्तीर्ण।
जबलपुर (सिहोरा) बाबाताल वार्ड 11 निवासी सुनील तिवारी,स्वर्गीय गायत्री तिवारी के पुत्र पार्थ तिवारी ने शालेम इंग्लिश मीडियम स्कूल ने घोषित हुए हाईस्कूल परीक्षा परिणाम में 95.2 प्रतिशत 500 में से 476 अंक के साथ सभी विषयों में विशेष योग्यता एंव गणित में 100 में से 99 अंक प्राप्त कर नगर के साथ ब्राह्मण समाज सिहोरा का गौरव बढ़ाया है उनके हितैषी सगे संबंधियों ने उसको बधाई दी है जिसमें कटाव धाम के सिद्ध संत पूज्य सिया बल्लभ दास जी महाराज ने भी बालक को शुभकामनाएं दी उनका परिवार कटाव धाम से जुड़ा हुआ है बधाई देने बालो में रघुराज सिंह सिकरवार रघुनाथ सिंह सिकरवार ,हरिनारायण सिंह सिकरवार, पत्रकार रवींद्र सिंह सिकरवार दैनिक सच टाइम्स श्योपुर एक्सप्रेस मुख्य संपादक , धर्मेंद्र कृष्ण सिंह सिकरवार , राजीव सिंह सिकरवार, संजीव सिंह सिकरवार, राजेश सिंह सिकरवार, सोनेद्र सिंह सिकरवार, मनोज सिंह सिकरवार, जीतेंद्र सिंह सिकरवार शिव प्रताप सिंह सिकरवार शुभम् सिंह सिकरवार
