मुख्य समाचार
मुरैना के मयंक पीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण कर एडीपीओ बने, बधाईयों का लगा तांता।
मुरैना। मप्र लोकसेवा आयोग की परीक्षा में मुरैना जिले के लालौर गांव के श्री मनोज शर्मा प्राचार्य के होनहार सुपुत्र श्री मयंक शर्मा ने पीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण कर पांचवां स्थान प्राप्त कर एडीपीओ बन गए हैं, श्री मयंक शर्मा गौतम डंडोतिया सचिव के छोटे चचेरे भाई हैं। मयंक की इस सफलता पर उनके परिजनों एवं सभी चाहने वालों ने हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी है।
