मुख्य समाचार
ट्रेक्टर ने बाइक सवारो में मारी टक्कर : चाचा-भतीजा घायल, ग्वालियर रैफर।
दतिया,..इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम देलुआ के पास ट्रेक्टर ने बाइक सवारो में टक्कर मार दी जिसमे चाचा-भतीजा घायल हो गए है। जिन्हें उपचार हेतू ग्वालियर रैफर किया गया है। बता दे कि इंदरगढ़ थाना अंतर्गत देलवा गांव के पास मेंन रोड पर ट्रैक्टर एवं बाइक की भिड़ंत हो गई। जिसमे बाइक पर सवार चाचा एवं भतीजे गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे इंदरगढ़ स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर किया गया। ग्राम बडैरी निवासी संतोष जाटव पुत्र बिंदे जाटव अपनी भतीजे संतोष जाटव पुत्र कोमल जाटव उम्र 16 वर्ष के साथ इंदरगढ़ से गांव जा रहे थे, तभी देलुवा की तरफ से आ रहे ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही से ट्रेक्टर को चलाकर बाइक में सामने से टक्कर मार दी। बाइक चालक सड़क किनारे गिरा तो संतोष जाटव ट्रैक्टर के नीचे आ गया। ट्रैक्टर का पहिया दोनों पैरों की ऊपर से निकाल गया। दोनों पैर तरह कुचलने से गंभीर रूप से घायल हो गया। ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों की मदद से दोनों को उपचार के लिए इंदरगढ़ स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए दोनों को ग्वालियर रेफर किया है। पुलिस ने ट्रैक्टर को जप्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
