मुख्य समाचार
मुरैना जिले में खुले कुआ, बाबड़ी को चिन्हित कर सुरक्षा प्रबंध करें – अपर कलेक्टर
मुरैना, कलेक्टर श्री सीबी प्रसाद ने नगर निगम कमिश्नर, समस्त अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदारों एवं नगरीय निकायों के सीएमओ को निर्देश दिये है कि खुले बोरवेल, कुआ, बाबड़ी आदि से अन्य जिलों में घटनायें घटित हो रहीं है। इन घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुये मुरैना जिले में खुले कुएँ, बाबड़ी, बोरवेल को चिन्हित कर आवश्यक सुरक्षा प्रबंध करें, की गई कार्यवाही का प्रमाणीकरण तीन दिवस में अद्योहस्ताक्षर को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
