मुख्य समाचार
इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह एक्शन मोड में, 5 पटवारी और एक राजस्व निरीक्षक को कार्य मैं लापरवाही और राजस्व विभाग कार्यों में अनियमितता को लेकर निलंबित किया।
इंदौर, जिलाधीश इंदौर आशीष सिंह एक्शन मोड में, 5 पटवारी और एक राजस्व निरीक्षक को कार्य मैं लापरवाही और राजस्व विभाग कार्यों में अनियमितता को लेकर निलंबित किया 1 ऋषिता तिवारी पटवारी मल्हारगंज 2 हरीश शर्मा पटवारी मल्हारगंज 3 ओम परमार पटवारी बिचोली 4 नितेश राणा पटवारी राऊ 5 प्रभु दयाल जूनी इंदौर 6 राजस्व निरीक्षक सुबोध इन सभी को तत्काल निलंबित किया गया
